Bihar Flood: मुजफ्फरपुर में बाढ़ के पानी से थाना डूबा, शिकायत के लिए नाव से पहुंच रहे लोग

2021-07-13 293

मुजफ्फरपुर में बाढ़ के पानी से थाना डूबा, शिकायत के लिए नाव से पहुंच रहे लोग, जम्मू-कश्मीर में बरसात (Jammu Kashmir Rain) की पहली बारिश आफत बनकर बरसी। डोडा (Doda) में भारी बारिश के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं सड़क पर किस तरह से पानी बह रहा है। डोडा के कस्तीगढ़ गांव के पास भारी बारिश के कारण सड़क पर अचानक आई बाढ़ (Flood) में एक कार फंस गई।