Appendix की समस्या हो सकती है दर्दनाक ,समय रहते लक्षणों को पहचानना जरूरी । Boldsky

2021-07-13 9

Almost everyone has stomach pain at some point or the other, but usually people ignore it as a minor problem. Experts say that appendix can also be a reason for abdominal pain. Actually, the appendix is a tube-like structure, which is made up of tissue. It is found at the meeting point of the small and large intestine. Experts say that when intestinal bacteria enter the appendix and cause infection, it can cause appendicitis. When the infection progresses too much, there is also a risk of appendix rupture. Sometimes the pain of the appendix increases beyond the limit and becomes unbearable, in which case there is a need to contact the doctor.

पेट में दर्द तो लगभग हर किसी को कभी न कभी होता ही है, लेकिन आमतौर पर लोग इसे छोटी-मोटी परेशानी समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि पेट में दर्द का एक कारण अपेंडिक्स भी हो सकता है। दरअसल, अपेंडिक्स एक ट्यूब जैसी संरचना होती है, जो ऊतक से बनी होती है। यह छोटी और बड़ी आंत के मिलने वाली जगह पर पाई जाती है। विशेषज्ञ बताते हैं कि आंतों के बैक्टीरिया जब अपेंडिक्स में चले जाते हैं और संक्रमण पैदा करते हैं, तो उससे अपेंडिसाइटिस की समस्या हो सकती है। जब संक्रमण काफी ज्यादा बढ़ जाता है, तो अपेंडिक्स फटने का भी खतरा पैदा हो जाता है। अपेंडिक्स का दर्द कभी-कभी हद से ज्यादा बढ़ जाता है और असहनीय हो जाता है, ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत पड़ जाती है।

#Appendix

Videos similaires