The second wave of corona in the country may have almost ended now but post covid problems still remain a matter of concern for many people. Even after recovering from corona, health problems are bothering many people. Doctors say that these problems of post covid can last from a few weeks to even months.
कोरोना की दूसरी लहर देश में भले ही अब लगभग खत्म हो गई हो लेकिन पोस्ट कोविड समस्याएं अब भी कई लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि पोस्ट कोविड की यह दिक्कतें कुछ हफ्तों से लेकर महीने तक भी रह सकती हैं।
#Covid-19 #Coronavirus