मोगा। दिल्ली-पश्चिमी यूपी एवं हरियाणा के लोग जहां बिन बारिश गर्मी झेल रहे हैं, वहीं राजस्थान, पंजाब एवं हिमाचल के कुछ जिलों में मेघ जमकर बरसे हैं। पंजाब के पठानकोट, फरीदकोट, मोगा एवं होशियारपुर में मूसलाधार बारिश हुई। यहां तकरीबन ढाई घंटे तक झमाझम बूंदें बरसीं। जिससे सड़कें पानी-पानी हो गईं और निचले इलाकों में जल भराव हो गया। मोगा में रविवार को बूंदें बरसना शुरू हुई थीं जो कि सोमवार, दूसरे दिन दोपहर 12 बजे से फिर बरसने लगीं। यहां 14 एमएम बारिश दर्ज की गई, इससे पहले रविवार को भी 12 एमएम बारिश हुई थी।