A school teacher, Sushmita Sanyal, in Bihar’s Gaya made a unique ‘Matka Cooler’ to beat the heat. For this, she had spent Rs 500 only. She has made a cooler using an earthen pitcher, waste paint bucket and water rubber pipe.
मिट्टी के घड़े से बना डाला Mataka Cooler, देखकर लोग हो रहे हैरान। जी हां Bihar के Gaya में एक Schoool Teacher sushmita sanyal ने गर्मी को मात देने के लिए अनोखा 'मटका कूलर' बनाया है. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 500 रुपये खर्च किए थे। उन्होंने मिट्टी के घड़े, बेकार पेंट की बाल्टी और पानी के रबर के पाइप का उपयोग करके ये कूलर बनाया है। बस एक पंखा और एक मोटर खरीदी । और 'मटका कूलर' बनाने के लिए बाइक की बैटरी का इस्तेमाल किया है। फिर क्या सब मिलाकर तैयार हो गया मटका कूलर।
#Bihar #MatkaCooler #SushmitaSanyal #Gaya