राजस्थान के आमेर किले में बिजली गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की आशंका है। यह घटना उस समय हुई जब खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोग आमेर किले में जमा हो गए थे। जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने मीडियाकर्मियों से कहा, “स्थानीय लोगों की मदद से, हमने आमेर किला क्षेत्र से लगभग 29 लोगों को बिजली गिरने से बचाया। उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। इनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है।" राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।