दम्पती ने टोका तो युवकों ने घर पर फेंके पत्थर, शराब की खाली बोतलें
2021-07-12 675
कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात घर के बाहर नशे में गाली-गलौच कर रहे तीन युवकों को टोकना एक दम्पती भारी पड़ गया। तीनों युवकों ने घर के बाहर काफी देर तक हंगामा किया और घर पर पत्थर, शराब की खाली बोतलें फेंकी व डराया-धमकाया।