Rath Yatra 2021: दूसरे साल बिना श्रद्धालुओं के जगन्नाथ रथ यात्रा, पुरी में कर्फ्यू, देखिए Video

2021-07-12 790

Jagannath Rath Yatra 2021: उड़ीसा के शहर पुरी की भगवान जगन्नाथ रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra) देश के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शामिल रहती है. ..हर साल जुलाई के महीने में ये रथयात्रा (Rathyatra) निकलती है. भारी भीड़ उमड़ती है...देश में तमाम स्थानों पर भी रथयात्रा का आयोजन होता है.... लेकिन इस साल कोविड-19 के चलते रथयात्रा केवल पुरी के मंदिर में ही आयोजित हो रही है, मगर बिना श्रद्धालुओं की भीड़ के....ये कोरोना वायरस के साये में ये लगातार दूसरा साल है, जब जगन्नाथ यात्रा इस तरह बिना भीड़ भाड़ के निकाली जा रही है...जनसत्ता आपको दिखा रहा है कैमरे की नजर से ये रथ यात्रा

Videos similaires