नई दिल्ली, जुलाई 12: भारतीय संस्कृति में जीजा और साली का रिश्ता सबसे अनोखा और मस्ती-मजाक से भरा हुआ होता है। फिल्मों से लेकर असल जिंदगी तक सालियों को दुलार किया जाता है। यह रिश्ता मस्ती, हंसी और खूब छेड़-छाड़ का होता है। कई फिल्में और कहानियां इसी रिश्ते की गहराईयों पर आधारित हैं। 'हम आपके है कौन' में जीजा और साली के बीच एक खूबसूरत बंधन को दिखाया गया था। जीजाजी के लिए हमेशा से सालियां खास होती हैं। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें जीजा-साली के बिंदास डांस ने लोगों को इतना हैरान कर दिया कि अब उसको बार-बार देखा जा रहा हैं।