केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में रविवार को एक साल के बच्चे सहित तीन और लोगों में जीका वायरस (Zika Virus) की पुष्टि हुई है. इसमें एक 46 वर्षीय व्यक्ति और दूसरी 29 वर्षीय नर्स है, जिसके शरीर में जीका वायरस के होने की पुष्टि हुई है, जिले में अब तक जिले में अब तक जीका वायरस के 18 मामले सामने आ चुके हैं | जीका वायरस की जांच कैसे की जाती है?
#ZikaVirus #Coronavirus