सत्ताधारी पार्टी पर सपा का ‘बैलगाड़ी’ वाला निशाना !
एक बैलगाड़ी से सपा ने साधे 2-2 बड़े लक्ष्य !
समाजवादी रसोई बनी सपा के लिए मददगार !
बैलगाड़ी पर जब निकले सपा नेता तो मची सनसनी !
सत्ताधारियों में भी सपा की बैलगाड़ी देख मची खलबली !
देखिए सपा बैलगाड़ी पर सवार सपा नेताओं ने क्या कहा ?
आखिर क्या है इस बैलगाड़ी वाले प्रदर्शन की असली वजह ?
उत्तर प्रदेश में बिगड़ते हालात पर अब सपा आक्रामक दिखाई दे रही है…सपा नेता अब सत्ताधारियों की मनमानी और करतूतों पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं और जिस तरह से सत्ताधारियों पर सपा निशाना साधती है उससे सत्ताधारी पार्टी के नेता तिलमिला जाते हैं…आज लखनऊ में फिर से सपा नेताओं ने कटाक्ष का एक ऐसा रास्ता चुना की बिना एक शब्द बोले ही लोग समझ गए कि सपा के लोग आखिर क्या कहना चाहते हैं और सत्ताधारी पार्टी के लोग भी समझ गए कि सपा क्या कह रही है…ऐसे में लोग सपा के साथ दिखे तो सत्ताधारी पार्टी के नेता बौखलाए दिखाई दिए…सूबे की राजधानी लखनऊ में सपा नेता जब बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले तो हर किसी की नजर सपा नेताओं के ऊपर थी…हर कोई सत्ताधारियों के खिलाफ सपा के इस मोर्चे में शामिल सा दिखा…दरअसल देश भर में पेट्रोल और डीज़ल के दामों की बढ़ोतरी के चलते सपा नेताओं ने समाजवादी रसोई के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराते हुए बैलगाड़ी से ट्रामा सेंटर पहुंचे…खाने के कैरट को बैलगाड़ी में ही रखकर ले जाया गया…रसोई संचालक विकास यादव ने कहा कि देश को इस बीजेपी सरकार ने भारी संकट में ला दिया है…हर ओर महंगाई की मार है…पेट्रोल-डीजल तो सबसे आवश्यक हैं और उसके दाम आसमान छू रहें हैं….इतना महंगा पेट्रोल इस्तेमाल करने से अच्छा है कि वो पैसा जनसेवा मे लगाया जाए…विकास यादव ने कहा कि बैलगाड़ी एक प्रतीक है कि इस सरकार ने देश को सालों पीछे ढकेल दिया है…आधुनिकरण के युग मे इंसान बैलगाड़ी पर आ गया है, लेकिन ये सरकार चाहे जितनी मुश्किलें पैदा कर दें, जनता की सेवा में सपा की मुहीम नहीं रुकेगी…जब सेवा को संकल्प माना है तो कोई विपत्ति इसे रोक नहीं सकती…बैलगाड़ी से पहुंची समाजवादी रसोई ने केजीएमसी गेट नंबर-1 पर अपने स्थाई स्टाल पर लोगों को भोजन वितरित किया…साथ ही लोगों से पेट्रोल-डीजल के दामों पर सवाल भी किए…जिसपर जनता ने कहा कि सिर्फ पेट्रोल ही नहीं हर ओर महंगाई है…सपा के इस अनोखे प्रदर्शन में जहां सत्ता पर तंज कसता दिखा वहीं समाजसेवा की अलख भी जागी दिखी…सपा नेताओं के सात में मौके पर मौजूद आवाम भी दिखी और हर किसी ने सत्ताधारी पार्टी पर बढ़ती महंगाई को लेकर निशाना साधा…और कहा कि अब बीजेपी की सरकार और नहीं झेली जाती…बदलाव जरूरी है…ब्यूरो रिपोर्ट