World Population Day is celebrated every year on 11 July. The size of a nation's population has a major impact on its development and operation. The more the population of the country, the more difficult it is to develop rapidly. Illiteracy, unemployment, hunger and poverty are the result of uncontrolled population.
हर साल 11 जुलाई को दुनिया विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। किसी राष्ट्र की जनसंख्या के आकार का उसके विकास और संचालन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है। देश की जनसंख्या जितनी अधिक होती है, उसका विकास उतनी ही तेजी से करना कठिन होता है। अशिक्षा, बेरोजगारी, भुखमरी और गरीबी अनियंत्रित होती आबादी का ही रिजल्ट है.
#WorldPopulationDay2021