महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, चूल्हे पर दाल-रोटी बनाई, खाली थाली बजाकर आक्रोश जताया
2021-07-10
210
हिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाली गैस सिलेंडर व उल्टा गैस चूल्हा रखकर परम्परागत मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ियों और ऊपलों से दाल-रोटी बनाकर बनाई व नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया।