VIDEO: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों ने पेश की मिसाल, चला रहे हैं 'मोहल्ला कक्षाएं'

2021-07-10 142

कोरोना संकट के बीच जहां सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के कांडा गांव में शिक्षकों ने एक मिसाल पेश की है। कांडा गांव में शिक्षक 'मोहल्ला कक्षाएं' चला रहे हैं। 'पढ़ाई तुहर दुआर' योजना के तहत 'मोहल्ला कक्षाएं' चलाई जा रही है।