VIDEO: बिहार में बारिश से सड़कों पर भरा पानी, नाव पर बारात लेकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा
2021-07-10 134
बिहार में लगातार हो रही बारिश से लोगों का बूरा हाल है। बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गांवों में पानी भर गया है। ऐसे में समस्तीपुर के गोबरसिथा गांव में एक शख्स नाव पर बारात लेकर दूल्हन लेने पहुंचा और फिर व्याह कर दूल्हन को लेकर नाव पर ही लौटा।