भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली पूरी सीरीज का शेड्यूल बदल गया है. सीरीज का नया शेड्यूल अब सामने आ गया है. सीरीज का पहला वन डे मैच 13 जुलाई को खेला जाना था, वो अब 18 जुलाई को खेला जाएगा. यानी पूरी सीरीज पांच दिन आगे बढ़ गई है. वहीं सीरीज पहले 25 जुलाई को खत्म हो रही थी, लेकिन अब इसका आखिरी मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा. बीसीसीआई की ओर से भी इसे मंजूरी दे दी गई है. पिछले कुछ दिनों से सीरीज की जोरों पर तैयारी चल ही रही थी. इसी बीच श्रीलंका के कुछ स्टॉफ कोरोना वायरस की पकड़ में आ गए और पूरा कार्यक्रम अस्तव्यस्त हो गया.