RAS के इंटरव्यू में पास करवाने की एवज में 1 लाख की रिश्वत लेते RPSC का कनिष्ठ लेखाकार ट्रैप

2021-07-10 2

अजमेर, 10 जुलाई। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के इंटरव्यू नाम के पर घूस मांगने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अजमेर स्थित राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी में चल रहे RAS परीक्षा 2018 के इंटरव्यू में पास करवाने की एवज में एक लाख की नकदी और 22 लाख की डमी के साथ कनिष्ठ लेखाकार को रंगे हाथ पकड़ा है। RPSC के सदस्यों के जरिए पास करवाने की आरोपी ने गारंटी ली थी।

Videos similaires