Corona 3rd Wave के आने से पहले Scientists ने बड़ा खुलासा किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि Delta Variant Antibodies को चकमा दे रहा है। France के वैज्ञानिकों ने संक्रमण की चपेट में आ चुके 103 लोगों की जांच की तो पता चला कि डेल्टा बिना vaccine वाले लोग जो Alfa की चपेट में आए उनकी तुलना में कम संवेदनशील है।