स्कूल मैदान पर गरजी जेसीबी, रिटायर्ड जज समेत पांच का हटाया कब्जा

2021-07-09 108

हिण्डौनसिटी/ पटोंदा. उपखंड क्षेत्र के दानालपुर गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की सात बीघा भूमि शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्त हो गई। सरकारी भूमि पर रिटायर्ड जज समेत गांव के पांच प्रभावशाली लोगों ने 11 वर्षों से कब्जा कर रखा था। इस दौरान प्रशासनिक अफसर आए और चले गए

Videos similaires