पूरे प्रदेश में सपाई करने वाले है व्यापक हल्ला बोल !
अखिलेश यादव के आदेश पर तैयारियां हो गई तेज !
पार्टी की तरफ से जारी किया गया खास संदेश !
पार्टी के संदेश पर कार्यकर्ताओं ने कस ली है कमर !
देखिए प्रदेश की सियासत में क्या है सपा का अगला कदम ?
कैसे सपा सत्तापक्ष की मनमानी का देगी मुंहतोड़ जवाब ?
सपा ने आखिर क्या बनाया है 15 तारीख का प्लान ?
उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनावों और ब्लॉक प्रमुख के चुनावों में सत्तापक्ष के नेताओं ने जिस तरह से सपा नेताओं के साथ सलूक किया है उससे सपा प्रमुख अखिलेश यादव काफी नाराज दिख रहे हैं और अब अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के खिलाफ यलगार का पूरा खाका तैयार कर लिया है…अखिलेश यादव सत्तापक्ष की मनमानी से पहले से ही नाराज थे…लेकिन जो आग सीने में जल रही थी उसमें घी का काम महिला नेताओं के साथ बीजेपी नेताओं की बदसलूकी ने किया…सपा की महिला नेताओं के कपड़े तक बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओ वालों ने फाड़ डाले…जिसके बाद अखिलेश यादव का गुस्सा फूट पड़ा है और पार्टी की महिला नेताओं के साथ जो सलूक हुआ उससे अखिलेश यादव का दिल धड़का है और अखिलेश यादव ने मामले पर अब पूरे प्रदेश में 15 तारीख को बीजेपी के खिलाफ हर तहसील स्तर पर हल्ला बोल करने का प्लान बनाया है…पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तर पटेल ने इसके लिए सभी सपा कार्यकर्ताओं को कमर कसने का निर्देश जारी किया है और पार्टी की तरफ से एक लेटर जारी करते हुए इस हल्ला बोले में शामिल होने के निर्देश दिए हैं…पार्टी की तरफ से निर्देश देते हुए कहा गया है कि …..
तो अखिलेश यादव के आदेश के बाद अब सपा कार्यकर्ता 15 जुलाई को प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ जमकर हल्ला बोल करने वाले हैं सपा कार्यकर्ताओं के इस कार्यक्रम को देखते हुए बीजेपी भी चौकन्नी हो गई है…और बीजेपी की तरफ से इनको रोकने की कोशिश का प्लान भी तैयार किया जा रहा है लेकिन जिस तरह से सपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा दिख रहा है उससे साफ संकेत मिलते हैं कि अब बीजेपी के खिलाफ सपा आर या पार की जंग लड़ने के लिए तैयार है…ब्यूरो रिपोर्ट