Mask-Social Distancing भूले लोगों की Photos पर PM Modi ने जताई नाराजगी

2021-07-09 616

Mask-Social Distancing भूले लोगों की Photos के सामने आने के बाद PM Modi ने नाराजगी जताई है। उन्होंने गुरुवार को आयोजित की गई Cabinet की बैठक में इसका जिक्र किया है। पीएम मोदी कहा कि लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।