एलएनजेपी के बाद अब आईएलबीएस अस्पताल में जीनोम सिक्वेंसिंग लैब शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एलएनजेपी में और गुरुवार को आईएलबीएस अस्पताल में जीनोम सिक्वेंसिंग लैब का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लैब्स की मदद से कोरोना के किसी भी नए वैरिएंट की पहचान और उसकी गंभीरता का पता लगाया जा सकेगा।