In today's time, we are so much dependent on technology in the hectic life that without it our life has become useless, but using more mobile, computer etc. is having a bad effect on health along with eyes. You will be surprised to know that about 1 crore 20 lakh people in the country do not have eyesight. Despite this, we do not take even the slightest care of our eyes.
आज के समय में भाग दौड़ भरी लाइफ में टेक्नोलॉजी के ऊपर इतने ज्यादा निर्भर रहते हैं कि उसके बिना हमारी जिंदगी बेकार सी हो गई है लेकिन ज्यादा मोबाइल, कप्यूटर आदि का इस्तेमाल करने से आंखों के साथ-साथ सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। आपको यह जानकर हैनारी होगी कि देश में करीब 1 करोड़ 20 लाख लोगों की आंखों की रोशनी नहीं है। इसके वाबजदू हम अपनी आंखों का जरा सा भी ख्याल नहीं रखते हैं।
#EyeSight #Coronavirus