मुंबई, 09 जुलाई: बॉलीवुड के महान अभिनेता दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार (07 जुलाई) की सुबह दिलीप कुमार ने मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। 98 वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार अपनी आयु संबंधी कई बीमारियों से जूझ रहे थे और उसकी की वजह से उनका निधन हुआ। दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने कई राजनेताओं और बॉलीवुड हस्तियां उनके घर पहुंचे थे। दिलीप कुमार के निधन की खबर सामने आते ही शाहरुख खान भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे। शाहरुख खान और महान अभिनेता दिलीप कुमार के रिश्ते काफी अच्छे थे। कोरोना लॉकडाउन की वजह से शाहरुख खान को काफी दिनों बाद स्पॉट किया गया था। दिलीप कुमार के घर जाते वक्त शाहरुख खान ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।