दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में हैदराबाद में पकड़े गए दो सगे भाइयों मो. इमरान मल्लिक और मो. नासिर मल्लिक से पूछताछ में एनआईए को कई सुराग मिले हैं। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि मो. नासिर ने पाकिस्तान में केमिकल बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी। वहीं NIA आरोपियों से ने पूछताछ में यह खुलासा किया है कि पाकिस्तानी सेना और लश्कर ने यह बड़ी साजिश रची थी.
#NIA #Darbhangablast #Pakistan