दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी की दूसरी बार सांसद मीनाक्षी लेखी ने गुरुवार को विदेश मंत्रालय के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) के रूप में पदभार ग्रहण किया। विदेश मंत्रालय के पास वी मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी और डॉ राजकुमार रंजन सिंह को लेकर अब तीन राज्य मंत्री हैं।#ModiCabinet2.0 #ModiNewCabinet #NewMinistersinModiCabinet