एसपी सिंह बघेल के मंत्री बनने से ताजनगरी की उम्मीदें चढ़ीं परवान, जानें क्या कहा

2021-07-08 90

केंद्रीय मंत्रिमंडल में आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है। बुधवार शाम को शपथ ग्रहण समारोह के बाद उनके मंत्रालय का इंतजार रहा, जो रात 11 बजे तय हो गया। वह कानून राज्यमंत्री बनाए गए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने मंत्री पद की शपथ के बाद अमर उजाला से बात की और अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि आगरा की एयर कनेक्टिविटी, सिविल एयरपोर्ट और बैराज उनकी प्राथमिकता में हैं।