डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो अगर किसी को हो जाए तो वह जीवनभर उस व्यक्ति के साथ ही रहती है। इससे पीड़ित मरीजों को नियमित रूप से न केवल दवाइयों का सेवन करना पड़ता है, बल्कि अपने खानपान में भी बहुत सारे बदलाव करने पड़ते हैं। डायबिटीज रोगियों को ऐसी चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल (रक्त शर्करा का स्तर) नियंत्रण में रहे, बढ़े नहीं, क्योंकि शुगर लेवल का बढ़ना हृदय से लेकर किडनी, त्वचा और आंखों पर गंभीर असर डालता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर शुगर लेवल को नियंत्रित करने में जरा सी भी लापरवाही हुई तो उसकी वजह से आप हमेशा-हमेशा के लिए अपनी आंखें खो सकते हैं और हार्ट अटैक और किडनी खराब होने का भी खतरा रहता है। आइए जानते हैं कि क्या कद्दू का सेवन डायबिटीज के मरीजों के फायदेमंद हो सकता है या नुकसानदायक?
#DiabetesTips #PumpkininDiabetes