हिमाचल प्रदेश में कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलते ही पर्यटकों का उमड़ा सैलाब

2021-07-07 2

हिमाचल प्रदेश सरकार के परिवहन विंग पर्यटन ने 1 जुलाई से दिल्ली से मनाली और मनाली से दिल्ली की सेवाएं शुरू की हैं। उत्तर भारत में भारी गर्मी के बीच पर्यटक हिमाचल में ठंड का मजा लेने पहुंच रहे हैं। हाल ही में मनाली की एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसमें भारी भीड़ है। इस तस्वीर को देखकर प्रतीत होता है कि पर्यटकों में कोरोना का डर नहीं है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनाली में होटल खचाखच भरे हुए हैं और कोरोना नियमों की भी धज्जियां उड़ रही हैं।