Seems like the ECB is not in a mood to give cricketer Alex Hales 'another go' and allow him to make his comeback for England Cricket Team. The England Cricket Board (ECB) on Tuesday was forced to announce an all-new 18-member squad for the upcoming limited over series against Pakistan after 7 members of the England Cricket Team tested positive for COVID-19. In fact, the entire squad was asked to self-isolate because they were in close contact.
आप ये मानकर चलिए कि Alex Hales का करियर खत्म ही हो गया है. एकमात्र रास्ता था, जहाँ Alex Hales के लिए England के दरवाजे खुल सकते थे. पर ऐसा नहीं हुआ. Alex Hales दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में रहे हैं. जिनमें विस्फोटक बल्लेबाजी की काबिलियत रही है. एलेक्स हेल्स लम्बे समय तक England के लिए खेले भी. पर डोपिंग उल्लंघन की वजह से उन्हें England की टीम से निकाल दिया गया था. साथ ही Alex Hales का नाता विवादों से भी जुड़ा रहा है. इंग्लैंड को हमेशा साफ़-सुथरा खिलाड़ी चाहिए था. Ben Stokes भी फंसे थे. पर उन्हें निकाल लिया गया था. और मौका दिया. पर Alex Hales के साथ ऐसा नहीं है. उन्हें इसके बाद तो सूली पर चढ़ा दिया गया.
#AlexHales #England #ECB