मॉस्को, जुलाई 06: रूस के सुदूर पूर्व में 28 लोगों को ले जा रहे एक यात्री विमान से संपर्क टूट गया है, समाचार एजेंसियों ने मंगलवार को आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए कहा है कि विमान से संपर्क बनाने की हर संभव को कोशिश की जा रही है, लेकिन विमान का कोई पता नहीं चल पा रहा है। (सभी तस्वीर प्रतीकात्मक)