Stan Swami Bhima Koregaon Case: 84 वर्ष के स्टेन स्वामी की मुंबई में इलाज के दौरान मौत हो गई। वे भीमा कोरेगांव मामले में मुंबई की जेल में बंद थे। उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है। भीमा कोरेगांव मामले में NIA यानि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उनके नामकुम स्थित आवास से उनसे पूछताछ की थी। इस दौरान कई सामान बरामद किए गए थे।
#StanSwami #BhimaKoregaon