देखिए क्या करतीं हैं मुलायम सिंह परिवार की बहुएं ?
कौन सी बहू ने ली है किस यूनिवर्सिटी से कौन सी डिग्री ?
सपा परिवार की बहुएं एक से बढ़कर एक हैं पढ़ी लिखीं !
देखिए डिंपल यादव राजनीति के अलावा क्या करती हैं ?
अपर्णा यादव का ये काम बटोरता है अक्सर सुर्खियां !
अक्षय यादव की पत्नी करती हैं इस विभाग में काम !
आदित्य यादव की पत्नी के पास है सबसे हाई फाई डिग्री !
आज हम आपको बताएंगे हर बहू की खासियत !
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सियासी कुनबे नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव का परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है…पारिवारिक कार्यक्रम हो या फिर सियासी सक्रियता…नेताजी मुलायम सिंह यादव का परिवार सुर्खियों में आ ही जाता है…आज हम आपके लिए लेकर हैं सपा परिवार की बहुओं के बारे में कई अहम और रोचक जानकियां जो शायद ही आपको भी पता हों….तो शुरूआत से लेकर अंत तक हमारा ये वीडियो देखिए हम डिंपल यादव से लेकर राजलक्ष्मी तक के बारे में कई रोचक जानकारियां आपके साथ साझा करेंगे…शुरूआत करते हैं…मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव की पत्नी और लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी से…राजलक्ष्मी लालू यादव की बेटी हैं और मुलायम सिंह यादव के स्वर्गीय भतीजे रणवीर सिंह के बेटे और मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के साथ हुई है…राजलक्ष्मी अभी राजनीति में सक्रिय नहीं है लेकिन उन्होंने बी कॉम की डिग्री हासिल की है और पढ़ने में काफी मेधावी रही है…बात करें शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव की पत्नी की तो उनका नाम राजलक्ष्मी सिंह है जो कि एक राजघराने से संबंध रखती है…राजलक्ष्मी सिंह भी पढ़ाई में अव्वल रही है और लखनऊ यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है…बात करें फिरोजाबाद से पूर्व सांसद और प्रो. रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव की पत्नी ऋचा यादव की तो वो पेशे से एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं…और अक्षय यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद रह चुके हैं लेकिन फिलहाल वो राजनीति में हाथ पांव मार रहे हैं…पिता प्रो. रामगोपाल यादव भी बेटे को सियासी तौर पर मजबूत करने के लिए कोशिशों में लगे हैं…बात करें मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की तो डिंपल यादव कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं…डिंपल यादव जहां राजनीति में सक्रिय रहती हैं वहीं वो अपने घर को भी बखूबी संभालती हैं…इसके अलावा बात करें मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव की…तो अपर्णा यादव समाजसेविका के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय रहती हैं…२०१७ में उन्होने लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन हार का सामना करना पड़ा था…अपर्णा यादव ने लंदन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया है…साथ ही अपर्णा यादव ने भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय नौ वर्षों तक शास्त्रीय संगीत की भी पढ़ाई की है…अपर्णा यादव संगीत कला ठुमरी में भी माहिर हैं…तो ये थी सपा परिवार की कुछ बहुओं के बारे में रोचक जानकारी अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी तो लाइक, शेयर जरूर करें…ब्यूरो रिपोर्ट