Mulayam Singh की बहु Dimple Yadav राजनीति में माहिर तो वहीं Aparna Yadav लंदन से पढ़ी हैं

2021-07-05 11

परिवार के बहुओं की बात करें तो मुलायम सिंह (Mulayam Singh) की दो बहुएं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) और प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी अपर्णा यादव (Aparna Yadav) भी सक्रिय राजनीति (politics) में हैं। परिवार की दूसरी बहुओं में कुछ घर परिवार संभालती हैं तो कुछ अपना काम भी करती हैं। वहीं मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे और प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने लंदन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी (Manchester University) से मास्टर्स किया है। इसके अलावा उन्होंने भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय (Bhatkhande Music University) से नौ वर्षों तक शास्त्रीय संगीत (Classical Music) की भी पढ़ाई की है। वे संगीत कला ठुमरी (Thumri) में भी माहिर हैं।

Videos similaires