bihar Flood: बिहार के गांव हुए टापू में तब्दील, देखें चंपारण से Exclusive Report

2021-07-05 54

बिहार के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं.चपारण जिले के नरकटियागंज बनवरिया पंचायत के चतुर्भुजवा गांव का प्रखण्ड मुख्यालय से टूट गया है. हजारों की आबादी वाला यह गांव टापू में तब्दील हो गया है. सड़क पर दो किलोमीटर तक चार-पांच फीट पानी बह रहा है. जिससे सैकड़ों एकड़ फसल ( Flood In Bihar ) से प्रभावित हुई है.
#BiharFlood #Floodhavoc #FloodInBihar