नई दिल्ली, 4 जुलाई: मौसम विभाग ने एक और ताजा अपडेट जारी किया है, जिसमें कुछ राज्यों में मध्यम से तेज आंधी चलने के साथ ही 8 जुलाई तक भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले मौसम विभाग ने 7 और 8 जुलाई के लिए कर्नाटक में येलो अलर्ट जारी किया था। लेकिन, बाद में जो अपडेट किया गया है, वह बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए इसलिए अहम है, क्योंकि इसमें भारी बारिश और आंधी-तूफान के अलावा आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक लोगों को आसमानी बिजली से सावधान रहने को कहा है।