सरपंच प्रत्याशी निकला बाइक चोर, दोस्ती कर दिया दगा
2021-07-04
1,312
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की दंातारामगढ़ पुलिस ने रविवार को बाइक चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पलसाना निवासी शाहरुख उर्फ रोमियो (24) पुत्र हुसैन मोहम्मद है। जो पिछले साल पलसाना में सरपंच पद का चुनाव लड़ चुका है।