बेटियों के साथ छत पर सो रही थी बेवा मां, नीचे से 25 तोला सोना, 80 पुराने सिक्के व नगदी ले उड़े चोर

2021-07-04 979

सीकर/फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के कारंगा गांव में बीती रात चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया। चोर बस स्टैंड के पास स्थित लक्ष्मीकंवर के मकान से करीब 15 लाख के सोने- चांदी के गहने चुरा ले गए।