Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का कहर, बेतिया बना समंदर, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

2021-07-03 1

बिहार में तेज बारिश और गंगा के उफान के बाद बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। निचले इलाकों में बने घर चारों ओर जलभाव से घिर गए हैं। इसमें बारिश व नालों का दूषित पानी प्रवेश कर रहा है। सड़कों पर तीन से चार फुट पानी जमाव है। स्थित यह है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। राशन व जरूरत के सामन खरीदने में भी परेशानी हो रही है। बूढे व बच्चे को घरों में कैद हैं। नगर प्रशासन की उदासीनता के कारण लोग घर छोड़कर पलायन को मजबूर हैं
#BiharFlood #RaininBihar