ओपी राजभर ने कहा 'हैप्पी बर्थ डे' तो अखिलेश यादव ने दिया ऐसा जवाब !

2021-07-02 2

राजभर और अखिलेश यादव के बीच दोस्ती का संकेत !
जन्मदिन पर ओपी राजभर ने दी अखिलेश को बधाई !
अखिलेश यादव ने भी अनोखे अंदाज में कहा शुक्रिया !
देखिए दोनों की दोस्ती क्या खिलाएगी नया गुल ?
क्या ये दोस्ती दे रही है आगामी चुनाव का बड़ा संकेत ?
क्या दोनों नेताओं में हो रहा है कोई बड़ा समझौता ?

सपा सुप्रिमों और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का कल जन्मदिन था…अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर तमाम सियासी दिग्गजों ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी जिसमे सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल है…अखिलेश यादव को योगी आदित्यनाथ ने फोन करके जन्मदिन की बधाई दी…लेकिन योगी के पुराने साथी और मौजूदा वक्त के विरोधी ओपी राजभर ने जब अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी तो फिर सुर्खिया बनना लाजिमी था…ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी तो फिर अखिलेश यादव ने भी अनोखे अंदाज में सुक्रिया अदा किया और अब ये शुभकामनाओं और शुक्रिया का आदान प्रदान पूरे सियासी हलके में हलचल का सबब बना हुआ है…अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर की इस बाचतीच को नई दोस्ती का नाम दिया जा रहा है और इसे आने वाले 2022 चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है…सियासी जानकारों का कहना है कि दोनो नेताओं में कोई मतभेद तो पहले से ही नहीं है लेकिन जन्मदिन के मौके पर जिस तरह से शुभकामनाओं का संदेश दिया गया और उससे पहले सपा का खुलेआम समर्थन का ओपी राजभर ने एलान किया वो उत्तर प्रदेश की सियासत में नए समीकरणों को गढ़ने का संकेत देता है…वो बताता है कि आगामी वक्त में दोनो नेता अगर साथ भी आ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी…सियासी जानकारों का कहना है कि अखिलेश यादव के लिए ओपी राजभर का साथ आना कहीं न कहीं फायदे मंद साबित होगा और ओपी राजभर को भी मौजूदा वक्त में एक मजबूत साथी की जरूरत है जिसके सहारे वो बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सके…ऐसे में जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर संदेश देना और फिर शुक्रिया का आना कई बड़े सियासी संकेत देता है…ये संदेश, शुक्रिया और संकेत आने वाले वक्त में क्या सियासी तस्वीर पेश करेंगे वो देखना दिलचस्प होगा फिलहाल तो कयासों का दौर चल रहा है और कयासों से कैसे सियासी तस्वीर बनती है और क्या निकलकर सामने आता है उसपर हर किसी की नजर है ब्यूरो रिपोर्ट
—————

Videos similaires