रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ हो सकते हैं हेड कोच, जानिए किसने कही ये बात

2021-07-02 11

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त दो देशों का दौरा कर रही है. एक टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जो वहां पर इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस टीम के कप्तान विराट कोहली हैं और टीम के कोच रवि शास्त्री हैं. वहीं दूसरी ओर एक और टीम बनाई गई है, जो श्रीलंका दौरे पर गई है. ये टीम श्रीलंका के साथ तीन वन डे और तीन टी20 मैच खेलने जा रही है. इस टीम के कप्तान शिखर धवन हैं और उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार को बनाया गया है. इस टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं. श्रीलंका के साथ सीरीज जुलाई में ही हैं, वहीं इंग्लैंड के साथ सीरीज अगस्त और सितंबर में होगी. श्रीलंका जाने वाली टीम में ज्यादातर युवा और आईपीएल के स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, वहीं इंग्लैंड दौरे पर सभी बड़े नामों वाली भारतीय टीम गई हुई है. 

Videos similaires