भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी का सियासी वनवास खत्म होने के संकेत हैं। दो दिन की बीजेपी कार्यकारिणी के दौरान इसकी पटकथा लिखी दिखी। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के संग कार सवारी और महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ दो दिन मंच साझा करने के साथ लंबी गुफ्तगू इस ओर इशारा कर रही है। माना जा रहा हि बाजपेयी को जल्द संगठन में अहम जिम्मेदारी पार्टी दे सकती है।
#LaxmikantVajpayee #UPElection2022 #BJP