कानपुर देहात ( Kanpur dehat)रामनाथ कोविंद( Ramnath Kovind)उत्तर प्रदेश से पहले राष्ट्रपति(President)का गौरव देने वाले ‘परौंख(Paraunkh) के लाल’ ने पांच साल के लंबे अंतराल के जब अपने गांव में कदम रखा तो वहां के लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब हो उठे। जुलाई-2017 में राष्ट्रपति(President)बनने के बाद इंतजार में बैठे ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। गांव में जगह-जगह बेल पत्र से तोरण द्वार बनाए। गली-गली महकते फूलों से सजाई। शाम ढलते ही घर-घर घी के दीये भी जलाए। गांव (Paraunkh )का यह नजारा ऐसी अनुभूति दे रहा था, मानो अयोध्या में राम आए हैं।