India China Face Off: CPC के 100 साल पूरे, शी जिनपिंग ने दी चेतावनी, कहा चीन का दमन करने वालों का कुचल देंगे सिर

2021-07-01 3

चीन (China) की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) गुरुवार को अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रही है. इस मौके पर देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने कहा कि चीन दूसरे मुल्कों का दमन नहीं करता है. शी का ये बयान अमेरिका के संदर्भ में है. चीनी राष्ट्रपति ने चेतावनी देते हुए कहा, अगर कोई भी चीन का दमन करेगा तो उनका सिर कुचल दिया जाएगा
#China #XiJinping #CPC

Videos similaires