मशहूर एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बुधवार को उनके पति राज कौशल का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. इस खबर के सामने आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. किसी अपने का ऐसे जाना कितना दुखदायी होता है, इसे दुनिया की किसी भी भाषा में बयां नहीं किया जा सकता. मंदिरा और राज की लव स्टोरी भी बिल्कुल फिल्मी थी, दोनों की शादी में कई अड़चनें आईं लेकिन इसका मुकाबला मंदिरा और राज ने साथ मिलकर किया. आज हम आपको बताएंगे मंदिरा और राज के मिलने की कहानी...