Uttar Pradesh: मंत्री अंबिका चौधरी पर लगा 24 जिला पंचायत के सदस्यों के अपहरण का आरोप, देखें रिपोर्ट

2021-07-01 63

बलिया जिले के बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के अकटहां निवासी वार्ड नं-10 के जिला पंचायत सदस्य रमेश वर्मा के लापता होने के मामले में पुलिस ने बुधवार को मुकदमा कर कर लिया है। जिला पंचायत सदस्य के पिता की तहरीर पर पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी व उनके दो सहयोगियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं मंत्री उपेंद्र तिवारी ने भी  पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी पर 24 जिला पंचायत सदस्य के अपहरण का आरोप लगया है. #AmbikaChaudhary #panchayatsMemberskidnapping #BJP

Videos similaires