स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल बैंक से जुड़ी कई सेवाओं में एक जुलाई से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को 1 जुलाई से एटीएम, चेक बुक, ब्रांच से पैसा निकालने पर शुल्क देना होगा. जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं एसबीआई की सेवाओं पर चार्ज में क्या बदलाव किए गए हैं.#SBI #SBIcashwithdrawalcharges #ATMcashwithdrawalcharges