Anupam Kher ने Shimla में Cricket खेलते हुए वीडियो शेयर किया, कहा याद आए बचपन के दिन

2021-06-30 239

अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बार इंस्टाग्राम(Instagram) पर उन्होंने एक और वीडियो(Video) शेयर किया है। इस वीडियो में क्रिकेट (cricket) खेलते नजर आ रहें हैं।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि मॉल रोड (Mall Road) शिमला (Shimla) में क्रिकेट खेलकर मजा आया और उस पर भी छक्का मारना तो बोनस रहा। मुझे मेरे स्कूल (School) के दिनों की याद आ गई।