Ghazipur Border पर जमकर हंगामा, BJP समर्थकों और Farmers के बीच मारपीट

2021-06-30 5

Agricultural Law के विरोध में बीते सात महीने से Delhi की तमाम सीमाओं समेत UP Gate पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की झड़प भाजपा समर्थकों से हो गई। बुधवार सुबह यूपी गेट पर Kisan Andolan स्थल के अंदर भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए जिसके बाद उनके और किसानों के बीच मारपीट हो गई।