मुंबई, 30 जून। बुधवार की सुबह बॉलीवुड के लिए एक दुखद खबर लेकर आई, आज हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्माता-निर्देशक और अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज कौशल को आज सुबह 4.30 बजे दिल का दौरा पड़ा और इससे पहले की घरवाले उन्हें डॉक्टर के पास ले जाते, उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। मंदिरा और कौशल की गिनती बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में होती थी।